Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या इससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचेगा?

  • ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक वार
  • पहलगाम हमले के जवाब में सेना का ऐतिहासिक एक्शन
  • पीएम मोदी का दो टूक संदेश: आतंक अब बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। रविवार रात 8 बजे दिए गए इस संबोधन में पीएम मोदी ने न सिर्फ ऑपरेशन की रणनीति पर बात की, बल्कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। हमारे देश की बहनों और बेटियों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करने वालों को मिट्टी में मिलाने के लिए ही यह कार्रवाई की गई है।”

उन्होंने बताया कि 7 मई को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी ढेर हुए।

नई नीति की शुरुआत

पीएम मोदी ने इस कार्रवाई को भारत की आतंकवाद के खिलाफ नई नीति करार दिया। उन्होंने कहा, “अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि अपनी शर्तों पर हर उस जगह जाकर कार्रवाई करेगा, जहां से आतंक की जड़ें पनपती हैं।”

पाकिस्तान की पोल खोल दी

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर हो गया है।

“पाकिस्तान आतंकियों का पालन-पोषण करता है, लेकिन अब भारत यह सब सहन नहीं करेगा। हमारी चुप्पी को कमजोरी समझने वालों को अब स्पष्ट जवाब मिल गया है।”