मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने घरों की चाबियां 72 परिवारों को वितरित

  • सोनू कनौजिया ने मंच से शायरी पढ़कर मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया
  • मुख्यमंत्री ने माफियाओं और सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी
  • बलिया के सचिन कुमार जैसे लाभार्थियों ने अपने खुशी का इजहार किया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने घरों की चाबियां 72 परिवारों को सौंप दीं। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।

लखनऊ के सोनू कनौजिया ने घर की चाबी मिलने के बाद मंच से शायरी पढ़कर मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताया। योगी ने उनकी शायरी सुनकर हंसी के साथ जोर-जोर से तालियां बजाईं और शायर के अंदाज पर मंत्री सुरेश खन्ना की चुटकी भी ली।

मुख्यमंत्री योगी का संदेश

  • योगी ने कहा कि लखनऊ की यह भूमि पहले माफियाओं के कब्जे में थी, लेकिन अब गरीबों के लिए मकान बने हैं।
  • उन्होंने स्पष्ट किया कि गरीब, सरकार या सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वाले माफिया का यही अंत होगा।
  • उत्तर प्रदेश में अब गरीबों, व्यापारियों या बहन-बेटियों की सुरक्षा को खतरा पहुँचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
  • योगी ने कहा कि भूमि का यह परिवर्तन जनकल्याण और समाज के लिए संदेश है।

लाभार्थियों की प्रतिक्रिया

  • सोनू कनौजिया ने मंच से शायरी पढ़कर योगी और सरकार का धन्यवाद किया।
  • सचिन कुमार बलिया से, जिन्होंने लखनऊ में घर पाने के कई साल प्रयास किए, ने कहा कि डालीगंज जैसे पॉश इलाके में घर मिलने की कल्पना भी नहीं की थी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को आश्वासन दिया कि सरकार गरीबों के लिए लगातार प्रयासरत है और माफियाओं के खिलाफ कोई ढील नहीं रहेगी।

Related Posts

ललालबाग में AQI खतरनाक, अधिकतम 28 डिग्री

लखनऊ। राजधानी में रविवार को सुबह से धुंध का असर रहा और ठंडी हवा ने ठंडक बढ़ाई। दिन में मौसम साफ हुआ और तेज धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार,…

Continue reading
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण किया

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी ने समाज के…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *