सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर खुद को खुशकिस्मत मानती है कियारा आडवाणी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी , सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर खुद को खुशकिस्मत मानती है। कियारा आडवाणी ने इस वर्ष सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की है। कियारा ने बताया कि उन्होंने लव मैरिज की है, इसलिए जाहिर तौर पर सच्चे प्यार पर यकीन करती हैं। कियारा आडवाणी ने कहा, अभी-अभी मेरी शादी हुई है। ये एक लव मैरिज थी। जाहिर सी बात है मैं सच्चे प्यार में विश्वास करती हूं।

घर दो लोगों से बनता है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि जो मेरे साथ है, जिसके साथ मैंने अपनी जीवन जीने के लिए चुना है। मेरे जो पति हैं, वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मेरे लिए वह सब कुछ हैं। वह मेरा घर हैं। हम जहां भी हों, चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में, शहर के किसी भी कोने में, मेरे लिए वहीं मेरा घर हैं। गौरतलब है कि कियारा और सिद्धार्थ के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें शुरू हो गई थीं। इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध गये।

Related Posts

कंगना रनोट ने बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव पर खोला मुंह

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू…

Continue reading
रोहित शेट्टी ने कुनिका को बिग बॉस में फटकारा

मुंबई। बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह शोस्टिंग रोहित शेट्टी ने संभाली। इस दौरान रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *