- गोमतीनगर में दो चेन लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
- ओला ड्राइवर समेत दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
- नकदी और सोने के टुकड़े बरामद, बाइक से करते थे वारदात
लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को चेन लूट की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ओला ड्राइवर भी शामिल है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से सोने के टुकड़े और करीब 49 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
बाइक से करते थे लूटपाट
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 28 सितंबर और 6 अक्टूबर को गोमतीनगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं से चेन लूटी थी। इन मामलों में पीड़ितों ने थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से हुई गिरफ्तारी
घटनाओं की जांच के लिए पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दयाल चौराहा, गोमतीनगर से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मजहर (27) निवासी सनराइज हॉस्पिटल हरदोई रोड, थाना ठाकुरगंज और फैसल पुत्र राहत अली निवासी झरियन तालाब सआदतगंज के रूप में हुई।
मजहर के पास से 5 ग्राम गला हुआ सोना और 24 हजार रुपए नकद, जबकि फैसल से एक सोने का टुकड़ा और 25 हजार रुपए नकद बरामद हुए।
ओला ड्राइवर निकला लुटेरा
फैसल पेशे से ओला ड्राइवर है, जो अपने साथी मजहर के साथ मिलकर इलाके में बाइक से घूमकर लूटपाट करता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
नाबालिग से कुकर्म व हत्या के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा
दिवाली के मौके पर बिना अनुमति विज्ञापन? नगर निगम की सख्त चेतावनी
सहारा के कर्मचारी भी कोर्ट जाने की तैयारी में