Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

लखनऊ के तकरोही में तेज रफ्तार डंपर ने मचाया तांडव

  • लखनऊ के अमराई गांव में डंपर ने तीन बिजली के खंभे गिराए
  • हादसे से 200 घरों की बिजली आपूर्ति ठप, जमीन पर गिरे बिजली के तार
  • छह घंटे बाद भी बिजली विभाग की टीम नहीं पहुंची

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र के तकरोही इलाके के अमराई गांव में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे तीन खंभे गिर गए और करीब 200 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

हादसे से मचा हड़कंप, गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ

स्थानीय निवासी महबूब अली और शमी अहमद के घर के सामने खंभे गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद बिजली के तार जमीन पर बिखर गए, जिससे करंट फैलने का खतरा बढ़ गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया

बिजली विभाग को दी गई सूचना, लेकिन छह घंटे तक नहीं पहुंची टीम

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग ने सावधानीवश बिजली आपूर्ति बंद कर दी, लेकिन करीब छह घंटे बीत जाने के बाद भी कोई मरम्मत टीम मौके पर नहीं पहुंची।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पावर हाउस घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है, बावजूद इसके कोई मदद नहीं आई।

उमस और गर्मी से लोग बेहाल

बिजली आपूर्ति बंद होने से इलाके में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। लोग पंखा, कूलर और पानी के लिए परेशान हैं।

लोगों की प्रशासन से मांग – तुरंत शुरू हो मरम्मत कार्य

इलाके के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि खंभों की मरम्मत और बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल किया जाए। साथ ही डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।