Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

‘टूटा टाइगर’ पुस्तक का विमोचन, षड्यंत्र की संपूर्ण सच्चाई को उजागर करती श्री श्री रवि शंकर की पुस्तक टूटा टाइगर

लखनऊ: श्रीलंका में लिट्टे की समस्या के दौरान श्री श्री रवि शंकर के मध्यस्थता के प्रयासों के दौरान हुए अनुभवों की अब तक की अनसुनी कहानियों को समेटे हुए “द टाइगर्स पॉज़” (The Tiger’s Pause) का हिंदी संस्करण “टूटा टाइगर” पुस्तक के लेखक आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक स्वामी विरूपाक्ष लखनऊ दौरे पर हैं। इसे गरुड प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। आज आर्ट ऑफ लिविंग लखनऊ चैप्टर के द्वारा स्वामी विरुपाक्ष जी के साथ मीडिया से चर्चा का आयोजन किया गया । सेवा निवृत जिला जज श्री शशि मौली तिवारी एपेक्स मेम्बर श्री जितेन्द्र अग्रवाल, द्धारा हिन्दी संस्करण टूटा टाइगर का विमोचन किया गया इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ फेकल्टी शिवकुमार श्रीवास्तव, नीरु शर्मा, नमिता उपाध्याय, तनुज नारायण, प्रीति जायसवाल, योगेश शर्मा, राजीव पाठक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये पुस्तक एक विस्तृत तथा मानवीय दृष्टिकोण से श्रीलंकाई गृहयुद्ध के चौथे एवं अंतिम चरण में तेजी से बदलते हुए घटनाक्रम को रेखांकित करती है। गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के शांति प्रयासों और आर्ट ऑफ लिविंग के मानवीय आधार पर उस कठिन समय में किए जा रहे प्रयासों को इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है।

साथ ही, श्री लंका के उस मारक टकराव के अंतिम दिनों की वस्तुस्थिति बयान करती हुई ये एकमात्र पुस्तक है। जब श्रीलंका तमिल अल्पसंख्यकों और सिंघली बहुसंख्यकों के टकराव के 26 वर्षों के इतिहास के अंतिम दौर में पहुँच चुका था, तब श्री श्री ने 2006 से ही संघर्ष के समाधान के प्रयास करना आरम्भ कर दिया।

लेखक स्वामी विरुपाक्ष कहते हैं: “एक युद्ध लड़ने में अनेकानेक चुनौतियाँ आती हैं, किन्तु शांति स्थापित करने में आने वाली चुनौतियाँ अपने आप में अनूठी होतीं हैं, और उनका अंदाजा लगाना कठिन होता है।यह पुस्तक श्रीलंका द्वारा उन खोए हुए अवसरों, जिससे वो अधिक बेहतर स्थिति में हो सकता था, षड्यंत्रों, भीतर की कहानियाँ लोगों को बताती है।बहुत से लोग श्रीलंका की वर्तमान स्थिति के लिए कोविड महामारी और दशकों के राजनैतिक-आर्थिक कुप्रबन्धन को जिम्मेदार मानते हैं, किन्तु इनमें से अधिकतर को इसके मूल कारण के बारे में नहीं पता। लेखक श्रीलंका में नौ वर्षों तक गुरुदेव के संघर्ष समाधान दल का हिस्सा रहे। स्वामी जी बताते हैं कि किस प्रकार, 2006 में, तत्कालीन भारत सरकार ने गुरुदेव को लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन से मिलने की अनुमति नहीं दी, जब वे गर्मियों में श्री लंका के दौरे पर गए। लेखक कहते हैं: “श्रीलंका में सतत शांति एवं समृद्धि का एक अनोखा अवसर हाथ से चला गया।” वे यह भी बताते हैं कि कैसे एक युद्ध पीड़ित ने उन्हें बताया था कि शांति प्रयासों के दौरान गुरुदेव का अपहरण करने की तैयारी थी।

टूटा टाइगर ” कई ऐसे “सीखे गए सबक” को रेखांकित करता है, जिनसे भारतीय उपमहाद्वीप में हमारे देश को एक स्थिर एवं समृद्ध पड़ोसी उपलब्ध रहता हैं।

ये पुस्तक तमिल में “पुलियिन निसापथं” के नाम से भी उपलब्ध है। राजीव गाँधी हत्याकांड के अन्वेषण के लिए बनाई गई विशेष अन्वेषण टीम के प्रमुख डी आर कार्तिकेयन, आईपीएस (सेवानिवृत्त), ने पुस्तक की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। भूतपूर्व राज्यपाल (पुदुचेरी), श्रीमती किरण बेदी, आईपीएस (सेवानिवृत्त), ने कहा है कि एक बार ये पुस्तक हाथ में आ जाए तो इसे बंद करना मुश्किल है, और ये गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की सोच के मूल तत्त्व को उजागर करती है।