Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की दो फ्लाइटों की इमरजेंसी लैंडिंग

  • वाराणसी जाने वाली फ्लाइट खराब मौसम में डायवर्ट
  • प्रयागराज फ्लाइट को एयरफोर्स अभ्यास के कारण नहीं मिली अनुमति
  • दोनों विमानों की लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

लखनऊ। मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के दो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एक विमान दिल्ली से वाराणसी जा रहा था, जबकि दूसरा दिल्ली से प्रयागराज की उड़ान पर था। दोनों ही विमानों को अपने गंतव्य पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया।

वाराणसी फ्लाइट ने मौसम खराब होने पर बदली दिशा

इंडिगो की फ्लाइट 6E-2211 दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह 4:50 बजे टेकऑफ हुई थी। जैसे ही विमान वाराणसी के पास पहुंचा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से सूचना मिली कि वहां मौसम खराब है और लैंडिंग संभव नहीं है। पायलट ने तुरंत अमौसी एयरपोर्ट से क्लियरेंस मांगा और विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।

विमान ने वाराणसी एयरस्पेस में करीब पांच चक्कर लगाए और उसके बाद लखनऊ पहुंचा। सुबह 6:42 बजे सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में 6 क्रू मेंबर और 86 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित रहे।

लखनऊ पहुंचने के बाद विमान डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ा रहा, जिसके बाद सवा 8 बजे मौसम सुधरने पर इसे वाराणसी के लिए रवाना किया गया।

प्रयागराज फ्लाइट को एयरफोर्स अभ्यास के कारण नहीं मिली अनुमति

इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 6E-5076, जो दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी, को भी बीच रास्ते में डायवर्ट करना पड़ा। यह विमान सुबह 10:55 बजे दिल्ली से रवाना हुआ और 12:20 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच गया, लेकिन वहां एयरफोर्स का अभ्यास चलने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।

पायलट को ATC की ओर से जानकारी दी गई कि लैंडिंग संभव नहीं है, जिसके बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया। यह विमान दोपहर 1:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा और फिलहाल वहीं खड़ा है।

एयरलाइन ने यात्रियों से मांगी माफी

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, दोनों फ्लाइट्स की लैंडिंग सुरक्षित रही। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एयरलाइन की टीम मौके पर मौजूद रही।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि — “मौसम और तकनीकी कारणों से उड़ानों को डायवर्ट किया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”