Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार- मुफ्त यात्रा और धौंस जमाने का खेल उजागर

  • लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से फर्जी एनएसजी कमांडो गिरफ्तार
  • बस कंडक्टरों पर दबाव बनाकर करता था मुफ्त यात्रा
  • ब्लेजर, वायरलेस और नकली आईडी के जरिए करता था फर्जीवाड़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात एक फर्जी एनएसजी कमांडो को आलमबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्दी पहनकर बस कंडक्टरों पर दबाव बनाता था कि वह एनएसजी का जवान है और उसे टिकट के बिना यात्रा करने दी जाए। विरोध करने पर वह बहस और बदसलूकी करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके पास एक मेड इन इटली की ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद हुई।

खुद को बताया कथावाचक का सुरक्षाकर्मी

पुलिस के अनुसार, आरोपी रंजन कुमार (22) पुत्र हरिलाल मद्धेशिया, तरया सुजान, जनपद कुशीनगर का निवासी है। वह खुद को वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज का सुरक्षाकर्मी बताकर धौंस जमाता था। उसने दावा किया कि उसे कथावाचक के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा में एनएसजी में तैनात किया गया है।

लोगों को करता था गुमराह, हर बार बच निकलता था

रंजन कुमार वर्दी, वायरलेस हैंडसेट, और नकली आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को अर्दब में लेता था। वह बसों, ट्रेनों और मॉल्स में बिना टिकट या शुल्क के घुस जाता था। ढाबों और होटलों में भी खाने के बाद पैसे नहीं देता था। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कई महीनों से ऐसा कर रहा है और पूरे यूपी में घूम चुका है।

तलाशी में बरामद हुई पिस्टल और अन्य सामान

पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक मेड इन इटली ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की। साथ ही एनएसजी की नकली वर्दी, वायरलेस डिवाइस, और अन्य नकली दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की अपील

आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्रा ने बताया कि आम नागरिक ऐसे लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।