Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

नवाबों के शहर लखनऊ में बकरीद पर चार लाख का बकरा

नवाबों के शहर लखनऊ में बकरीद पर चार लाख का बकरा

लखनऊ। बकरीद इस साल 17 जून को मनाई जाएगी। इसको लेकर गंगा जमुनी तहजीब की पहचान नवाबों के शहर लखनऊ में बकरीद को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यहां की मशहूर बकरा मंडी सजकर तैयार हो गई है। चौक, अकबरी गेट, अमीनाबाद और नक्खास और आईआईएम रोड में देश के कोने-कोने से लोग बकरे को लेकर आए हैं। इन सब के बीच एक बकरा ऐसा है, जो चर्चा का विषय बन गया है। यह बकरा अजमेरी बकरा है। इसकी उम्र लगभग दो से चार साल है। लेकिन इसकी कीमत सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। क्योंकि, इसके दाम पर आप दो आईफोन खरीद सकेंगे।

इतना ही नहीं, यह बकरा इतना खाता है जितने में आपके पूरे परिवार का खाना पूरा हो जाएगा। अजमेर से अपने बकरे को लेकर के आए हैं अजमत। उन्होंने बताया कि इनका बकरा अजमेरी है, जिसका वजन 30 से 35 किलो होता है। इतनी है बकरे की कीमत अजमत ने बताया कि अजमेरी बकरा इसलिए महंगा होता है। क्योंकि, यह देखने में बेहद खूबसूरत होता है। बकरीद में वही लोग खूबसूरत बकरा खरीदते हैं, जिनके पास अच्छा पैसा होता है। बकरे की कीमत उसकी खूबसूरती से लगाई जाती है। इसलिए अजमेरी बकरा देखने में बेहद खूबसूरत होता है। इस वजह से इसकी कीमत चार लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा लखनऊ आते हैं और उनका बकरा दो से तीन लाख रुपए में लोग खरीद लेते हैं, लेकिन इस बार वह चार लाख रुपए का बकरा लेकर आए हैं। काजू-बादाम संग एक दिन में पी जाता है दो लीटर दूध अजमेरी बकरा एक दिन में दो लीटर दूध पीता है। गुलेर की पांच किलो पत्तियां रोज खाता है। इसके अलावा सुबह शाम इसे तंदुरुस्त रखने के लिए किशमिश, काजू, बादाम के साथ ही अखरोट खिलाया जाता है।

यही नहीं, इसे दिन में दो बार नहलाया जाता है. ताकि ये देखने में साफ सुथरा लगे। क्योंकि इसकी खूबसूरती ही इसकी कीमत को बढ़ा देती है। इस साल महंगे हैं सभी बकरे लखनऊ की मशहूर बकरा मंडी के जमाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है। इस वजह से बकरों के रख रखाव पर ज्यादा खर्च हो रहा है। इसलिए इस बार देसी बकरा भी 50 से 70 हजार रुपए में मिल रहा है। इससे नीचे किसी को भी कोई बकरा नहीं मिल रहा है। इस बार बकरीद पर सभी को महंगे बकरे ही मिल रहे हैं। नवाबों की नगरी में सेवईयों से गुलजार हुए बाजार, खूब हो रही खरीदारी लखनऊ। ईद उल अजहा के त्योहार के लिए बकरामंडियों के साथ-साथ शहर की बाजारों में रौनक बढ़ गई है। अमीनाबाद, चौक, नक्खास समेत शहर की अलग-अलग बाजारों में खरीदारों की आमद बढ़ने लगी है। बाजारों में सेवईं से लेकर कपड़े और घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए महिलाएं घरों से निकल रही हैं। ईद उल अजहा में मिठास घोलने के लिए सेवईं का बाजार सज गया है।

जहां पुराने लखनऊ अमीनाबाद, चौक नक्खास, मौलवीगंज में सेवईं की दुकानों में खरीदार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ निशातगंज, डंडईया बाजार में भी लोग सेवईं खरीद रहे हैं। निशातगंत करामत मार्केट के सेवईं दुकानदार ने बताया कि जुमेरात को बकरीद है ऐसे में खरीदार आने लगे हैं। हमारे यहां महीन, मोटी, भुनी और कच्ची सेवईं मौजूद है। बनारसी सेवईं को भी लोग काफी पसंद करते हैं। अलग-अलग किस्म की सेवईं की अलग-अलग कीमत है। अमूमन दुकानों पर 80 से 100 रुपये में मोटी, भुनी, महीन, कच्ची सेवईं मिल जाएगी। इसके अलावा बनारसी सेवईं का डिब्बा भी आपको 140 रुपये से लगाकर 160 रुपये के बीच मिल जाएगा।