- लखनऊ की मशहूर ‘शर्माजी की चाय’ के बन मक्खन में मिला मरा कॉकरोच
- ग्राहक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
- FSDA टीम ने दुकान और सप्लायर बेकरी पर मारा छापा
लखनऊ। हजरतगंज स्थित मशहूर ‘शर्माजी की चाय’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार वजह बना है एक बन मक्खन में मिला मरा कॉकरोच, जिसका वीडियो एक ग्राहक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में ग्राहक साफ कहते हुए नजर आ रहा है— “ये शर्माजी की चाय है, हमने यहां से बन मक्खन लिया, इसमें मरा कॉकरोच है।”
FSDA ने की कार्रवाई, सैंपल जांच को भेजे
घटना बुधवार की बताई जा रही है, जिसके बाद शुक्रवार सुबह फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) की टीम ने दुकान पर छापा मारा और संचालक से पूछताछ की। दुकानदार ने जानकारी दी कि उनके यहां बन आशियाना की न्यू आशियाना बेकर्स से आता है।
इसके बाद FSDA की टीम ने सप्लायर बेकरी पर भी कार्रवाई करते हुए बन और वनस्पति तेल के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान बेकरी में कई खामियां भी पाई गईं, जिसके चलते संचालक को नोटिस थमाया गया।
पुराने बयान से भी विवादों में घिर चुके हैं शर्मा
गौरतलब है कि शर्मा चाय वाले के मालिक ओमप्रकाश शर्मा इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। एक महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे, “मनुस्मृति संविधान से ऊपर है, हम पहले मनुस्मृति को मानते हैं।”
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया था और ‘शर्माजी की चाय’ के बहिष्कार की मुहिम चल पड़ी थी। आजाद समाज पार्टी ने इस बयान को लेकर दुकान के बाहर प्रदर्शन भी किया था। हालांकि बाद में दुकानदार ने माफी मांग ली थी।
रिपोर्ट के बाद तय होगी अगली कार्रवाई
FSDA अधिकारियों के मुताबिक, सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल दुकान और सप्लायर बेकरी की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
More Stories
आगरा में आईफोन के लिए व्यापारी से चेन लूटने वाले दो नाबालिग गिरफ्तार
PM मोदी 12 जुलाई को देंगे 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
भूतनाथ कॉलोनी लूटकांड: 70 संदिग्धों से पूछताछ- स्केच बनाकर तलाश शुरू