Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

चारबाग रेलवे स्टेशन पर मुठभेड़- मोबाइल चोर ने की फायरिंग

  • प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर देर रात हुई मुठभेड़
  • आरोपी फिरोज के पैर में लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
  • हरदोई निवासी फिरोज के खिलाफ पहले से कई केस

लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात जीआरपी और एक कुख्यात मोबाइल चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। रात 12:18 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर जब जीआरपी ने युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने हवाई फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।

आरोपी की पहचान हरदोई जिले के इमलिया निवासी फिरोज के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, फिरोज के खिलाफ चोरी के सात से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उसे उपचार के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

खास अभियान के तहत हुई मुठभेड़

रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी मोबाइल चोरों की धरपकड़ में जुटी थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर फिरोज की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। पकड़े जाने के डर से उसने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी।

फिरोज के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा

जीआरपी ने आरोपी फिरोज के खिलाफ फायरिंग, चोरी और पुलिस पर जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया।

सक्रिय गैंग से जुड़ा है आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिरोज एक सक्रिय मोबाइल चोर गैंग का सदस्य है, जो ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने की घटनाओं में लिप्त रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।