Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

“यूपी में अधिकांश सीटों पर खतरा”

जनता की पक्षधर समाजवादी पार्टी का लाल रंग, अपना दिखा रहा, सपा की रेड पॉवर ही बीजेपी के लिए “रेड जोन”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लाल रंग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि यूपी में अधिकांश लोकसभा सीटें बीजेपी कह रही है की उनकी रेड जोन में है। इसका अर्थ यह है कि जनता की पक्षधर समाजवादी पार्टी का लाल रंग अपना रंग दिखा रहा है। सपा की रेट पावर ही भाजपा के लिए रेड जोन है।

अखिलेश यादव का ट्वीट

80 हराओ भाजपा हटाओ का नारा

बीते शनिवार 9 जून को नैमिष धाम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रशिक्षण शिविर में कहा था कि अगर यूपी से बीजेपी को 2014 में सबसे ज्यादा सीटें मिली तो 2024 में बीजेपी को सभी सीट से हराकर रोका जा सकता है। अखिलेश यादव ने अभी कहा था कि बीजेपी को 80 सीटों पर हराओं और भाजपा हटाओ। मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि भाजपा उत्तर प्रदेश से लोक सभा सीटें हारेगी और समाजवादी पार्टी 80 सीट जीतेगी।