- 700 में से 661 अंक प्राप्त कर शहर के टॉपर बने
- लखनऊ के 73 केंद्रों पर 35,000 से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा
- प्रयागराज में 43 केंद्रों पर 20,638 परीक्षार्थी शामिल हुए
लखनऊ। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है और इस बार लखनऊ के मुक्तेश तन्मय ने शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने 700 में से 661 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) 36 हासिल की है। मुक्तेश के पिता संजय कुमार और मां निर्मला मिश्रा ने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताया।
लखनऊ से हजारों छात्रों ने दी परीक्षा
NEET 2025 की परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। राजधानी लखनऊ के 73 परीक्षा केंद्रों पर कुल 35,000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। वहीं प्रयागराज में 43 परीक्षा केंद्रों पर 20,638 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
फिजिक्स ने बढ़ाई मुश्किल, बायो-केमिस्ट्री रहे अपेक्षाकृत सरल
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक और NEET के अनुभवी मेंटॉर डॉ. सुशील द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा का स्तर औसत था। बायोलॉजी और केमिस्ट्री के प्रश्न तुलनात्मक रूप से सरल थे, जबकि फिजिक्स के सवालों ने छात्रों को ज्यादा परेशान किया। इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल और थ्योरी आधारित प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही।
परीक्षा में कुल 720 अंकों के प्रश्न पूछे गए, जिसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी से 90 प्रश्न थे। बायोलॉजी को दो भागों में बाँटा गया था—प्राणिविज्ञान और वनस्पतिविज्ञान से 45-45 प्रश्न।
कटऑफ की तुलना: पिछले वर्षों से मिला कठिन मुकाबला
पिछले साल यानी NEET 2024 में जनरल और EWS कैटेगरी के लिए कटऑफ 162 अंक (22.5%) था, जबकि OBC, SC और ST वर्ग के लिए यह 127 अंक (17.64%) रहा। वहीं 2022 में यह कटऑफ इससे भी कम था—जनरल के लिए 177 अंक (16.25%) और आरक्षित वर्गों के लिए 93 अंक (12.92%)।
More Stories
आगरा में आईफोन के लिए व्यापारी से चेन लूटने वाले दो नाबालिग गिरफ्तार
PM मोदी 12 जुलाई को देंगे 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
भूतनाथ कॉलोनी लूटकांड: 70 संदिग्धों से पूछताछ- स्केच बनाकर तलाश शुरू