लखनऊ। राजधानी के बीबीडी इलाके में स्थित एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में जीएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान 22 वर्षीय पूजा अग्रहरि के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थनगर जिले के बरिहवा रहराकला गांव की रहने वाली थी।
घटना शनिवार को चिनहट सतरीख रोड स्थित मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पास स्थित हॉस्टल में हुई। पुलिस के मुताबिक, पूजा ने दुपट्टे के सहारे छत के पंखे की कुंडी से फांसी लगा ली। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली, तो उसकी सहपाठी ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से झांकने पर पूजा को फंदे से लटकता देखा गया।
सहपाठियों की मदद से पूजा को नीचे उतारा गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पूजा की बहन भी लखनऊ में बाबा हॉस्पिटल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
परिजनों ने नहीं दी कोई तहरीर
मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, लेकिन उन्होंने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है। बीबीडी पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जुटी जांच में
बीबीडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। हॉस्टल प्रशासन और सहपाठियों से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
आगरा में आईफोन के लिए व्यापारी से चेन लूटने वाले दो नाबालिग गिरफ्तार
PM मोदी 12 जुलाई को देंगे 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
भूतनाथ कॉलोनी लूटकांड: 70 संदिग्धों से पूछताछ- स्केच बनाकर तलाश शुरू