Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

दर्दनाक हादसा- मक्का लदा ट्रक खड़े डंपर से टकराया, चालक की मौत

  • शहीद पथ पर रविवार सुबह हुआ दर्दनाक हादसा
  • बिहार से मक्का लेकर कानपुर जा रहा था ट्रक
  • सड़क किनारे खड़े डंपर से भिड़ा ट्रक, चालक घायल

लखनऊ। रविवार सुबह बिजनौर थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। कानपुर के चौबेपुर निवासी करन कठेरिया (26) बिहार से मक्का लेकर लौट रहे थे। उनके साथ हेल्पर कमल भी ट्रक में मौजूद था। सुबह करीब 5 बजे उनका ट्रक सड़क किनारे खड़े खराब डंपर से टकरा गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक सर्विस रोड पार कर बाउंड्रीवाल में जा घुसा। हादसे में करन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हेल्पर कमल ने हादसे की जानकारी ट्रक मालिक को दी, जिससे परिजनों को सूचना मिली।

पुलिस के अनुसार, मृतक अविवाहित था और परिवार में माता-पिता व तीन भाई हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है।