- लखनऊ के ठाकुरगंज में तड़के हुआ दर्दनाक हादसा
- ट्रैक्टर की टक्कर से उछलकर गिरे भाई-बहन, मौके पर मौत
- ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में इकलौते भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। बाइक सवार भाई-बहन को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे और सिर दीवार से टकरा गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
न्यू हैदरगंज में हुआ हादसा
घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू हैदरगंज चौर घाटी के पास मंगलवार तड़के करीब 5 बजे की है। मृतकों की पहचान अतुल और श्वेता के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, श्वेता रोज की तरह सुबह वॉक पर गई थी और भाई अतुल बाइक से उसे लेने गया था। जैसे ही दोनों बाइक (UP32PW2073) से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर (UP32EF0439) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर चालक फरार, वाहन जब्त
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि ट्रैक्टर चालक की पहचान हो सके। साथ ही वाहन मालिक की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
बी-फार्मा छात्रा थी श्वेता, नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी
अतुल और श्वेता न्यू हैदरगंज बताशे वाली गली में अपने नाना ईश्वरदीन के घर में रहते थे। श्वेता एमसी सक्सेना कॉलेज में बी-फार्मा की छात्रा थी और नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। अतुल ने 10वीं तक पढ़ाई की थी और पिता के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। दोनों मूल रूप से मलिहाबाद मेन मार्केट के रहने वाले थे। पिता सतीश कुमार प्रॉपर्टी डीलर हैं और मां कुसुमलता गृहणी हैं।
“दोनों के शव स्ट्रेचर पर रखे देख होश उड़ गए” – मां कुसुमलता
मां कुसुमलता ने बताया, “सुबह बेटी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। बेटा बाइक से उसे लेने गया था। जब दोनों देर तक नहीं लौटे तो कॉल की, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। थोड़ी देर बाद पुलिस का फोन आया कि दोनों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। वहां पहुंची तो देखा दोनों के शव अलग-अलग स्ट्रेचर पर रखे हैं… मेरे तो होश उड़ गए।”
पुलिस ने कहा – जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। वाहन मालिक की जानकारी जुटा ली गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
More Stories
दिवाली के मौके पर बिना अनुमति विज्ञापन? नगर निगम की सख्त चेतावनी
सहारा के कर्मचारी भी कोर्ट जाने की तैयारी में
गोमतीनगर में चेन लूटकांड का खुलासा: ओला ड्राइवर समेत 2 लुटेरे गिरफ्तार