लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्यमी मित्र योजना के अंतर्गत 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र दिया। लोकभवन लखनऊ में औद्योगिक विकास नीति और खाद्य प्रसंस्करण नीति के तहत 223 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी सीएम योगी ने उद्यमियों को सौंपी। उद्यमी मित्र विभिन्न औद्योगिक विभागों में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। सीएम ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में लगातार बदलाव दिखता रहेगा। इसलिए उत्तर प्रदेश में निवेश कीजिए।
उन्होंने कहा, ”आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है। हमने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है। हमें औद्योगिक विकास पर भी कोई गुंजाइश नहीं छोड़नी है। उद्यमी मित्र अगर राज्य के लिए काम करेंगे तो राज्य सरकार भी उनके लिए खड़ी रहेगी। तीसरी आंख के रूप में उद्यमी मित्रों को काम करना है। आज उत्तर प्रदेश में उद्यमी से गुंडा तो दूर कोई राजनीतिक सहयोग भी नहीं मांगता है।”
यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना है
सीएम योगी ने कहा, “मुझे खुशी है कि नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम में प्रदेश के 102 उद्यमी मित्र को जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के अंदर चयनित नए उद्यमी मित्र को मैं बधाई देता हूं। उद्यमी मित्र के जीवन की नई पारी अब शुरू होने जा रही है। प्रत्येक माह आप के कार्यों का मूल्यांकन होगा। जो भी 3 साल में अच्छा काम करेगा, उसे हम उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अथॉरिटी में जो काम करना चाहेगा, उसको प्रॉयोरिटी देंगे। उद्यमी मित्र की प्राथमिकता यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना है।”
More Stories
स्थानीय महिलाओं ने जताई सुरक्षा की चिंता, कहा – बच्चों पर पड़ेगा गलत असर
लखनऊ नगर निगम अब होगा डिजिटल- 1 मई से बदल जाएगा सिस्टम
फुले फिल्म की रिलीज़ रोकने पर AAP कार्यकर्ताओं का हज़ारों में विरोध