Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सरोजनी नगर में इंडियन ऑयल के दो टैंकरों में लगी आग

  • सरोजनी नगर में इंडियन ऑयल के 2 टैंकरों में लगी आग
  • 6 दमकल गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू
  • दोनों टैंकर जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

लखनऊ। सरोजनी नगर स्थित इंडियन ऑयल के डिपो के बाहर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़े दो टैंकरों में अचानक आग लग गई। दोपहर करीब 12:30 बजे यार्ड में खड़े एक टैंकर में आग लगी, जो थोड़ी ही देर में पास खड़े दूसरे टैंकर तक पहुंच गई। दोनों टैंकर धूं-धूं कर जलने लगे।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों टैंकर पूरी तरह से जल गए।

लपटें देख मचा हड़कंप, यार्ड से हटाए गए अन्य टैंकर

आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के दुकानदारों और लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपनी दुकानों और घरों से बाहर निकल आए। सुरक्षा के मद्देनजर इंडियन ऑयल डिपो के पास स्थित अन्य टैंकरों को तत्काल हटाया गया और डिपो की ओर जाने वाले रास्ते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

फायर और पुलिस विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अफसरों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत, जांच जारी

आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा। पास के चौहान ढाबे के पास से लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई। फिलहाल पुलिस और इंडियन ऑयल के अधिकारी घटना की विस्तृत जांच में जुटे हुए हैं।