- हादसे के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम, वाहनों पर किया पथराव
- बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत
- गैस प्लांट के पास हुआ हादसा, चालक ट्रक छोड़कर फरार
वाराणसी। सोमवार को वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि भीड़ ने कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की।
गांव जा रहे थे शादी समारोह से
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के सिकरारा निवासी आकाश सिंह उर्फ मोनू अपने मित्र किशन सिंह के साथ बनारस में रिश्तेदारी की शादी में शामिल होकर मौसा के गांव लौट रहा था। जैसे ही वे गैस प्लांट के पास पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया, जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। साथी किशन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद उग्र हुए ग्रामीण
दुर्घटना के बाद गांव वालों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान भीड़ ने वाहनों पर पथराव कर दिया और ट्रक, गैस टैंकर सहित कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। गाड़ियों के अंदर भी तोड़फोड़ की गई।
More Stories
बिजली कटौती से नटखेड़ा बाजार में हाहाकार- व्यापारियों ने जताया रोष
उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण में तबादलों की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ के प्रभारी मंत्री ने कई अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन काटा