बाजार में गिरावट- सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 पर टिका

  • सेंसेक्स 300+ अंक गिरकर 82,200 पर
  • निफ्टी 25,000 के स्तर पर कायम
  • बैंकिंग, IT और ऑटो शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में दबाव:
आज 16 मई को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरकर 82,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की कमजोरी आई है और यह 25,000 के स्तर पर बना हुआ है।

 सेक्टोरल परफॉर्मेंस:
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाल निशान में हैं। बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है, जबकि एनर्जी और फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक्स कुछ हद तक सपोर्ट दे रहे हैं।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

  • जापान का निक्केई: 96 अंक नीचे, 37,659 पर

  • कोरिया का कोस्पी: 5 अंक की बढ़त, 2,621 पर

  • हांगकांग का हैंगसेंग: 164 अंक गिरकर 23,288 पर

  • चीन का शंघाई कंपोजिट: 17.5 अंक की गिरावट, 3,363 पर

  • अमेरिका का डाउ जोन्स (15 मई): 271 अंक की तेजी, 42,322 पर बंद

  • नैस्डैक: 34 अंक गिरकर 19,111 पर

 एलाइड ब्लेंडर्स को ₹195 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

स्पिरिट निर्माता कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने FY25 में ₹195 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो FY24 के ₹2 करोड़ के मुकाबले 98 गुना अधिक है। कंपनी की सालाना आय ₹3,541 करोड़ रही, जो 6.2% की वृद्धि है।

चौथी तिमाही (Q4FY25) परफॉर्मेंस:

  • मुनाफा: ₹79 करोड़ (FY24 Q4 में ₹2 करोड़)

  • रेवेन्यू: ₹935 करोड़ (21.4% ग्रोथ)

कल बाजार में रही थी जबरदस्त तेजी

15 मई को बाजार में शानदार उछाल देखा गया था।

  • सेंसेक्स: 1200 अंक की तेजी के साथ 82,531 पर बंद

  • निफ्टी: 395 अंक चढ़कर 25,062 पर बंद

  • निफ्टी ने 17 अक्टूबर के बाद पहली बार 25,000 का स्तर पार किया

Related Posts

इंटर कॉलेज के बाहर छात्र पर बेल्ट से हमला, वीडियो वायरल

लखनऊ। दुबग्गा स्थित त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के बाहर गुरुवार दोपहर एक छात्र को कुछ युवकों ने सड़क पर रोककर बेरहमी से पीटा। बेल्ट, लात-घूंसों से किए गए इस हमले…

Continue reading
केंद्र ने लागू किए नए लेबर कोड्स, टेक-होम सैलरी घटने का अंदेशा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पुराने 29 लेबर लॉज को चार नए कोड्स में समेट दिया है। ये हैं: वेजेज, इंडस्ट्रियल रिलेशंस, सोशल सिक्योरिटी और सेफ्टी-हेल्थ। 21 नवंबर 2025 से…

Continue reading