लखनऊ में एनएसयूआई छात्रों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से गांधीजी, गोडसे और 2002 गुजरात दंगों से जुड़े अध्याय हटाने के फैसले के खिलाफ नाराजगी
राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी
लखनऊ। सोमवार को एनएसयूआई (NSUI) के छात्रों ने केकेसी महाविद्यालय के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र एनसीईआरटी द्वारा महात्मा गांधी, आरएसएस, गोडसे और 2002 के गुजरात दंगों से जुड़ी सामग्री को पाठ्यक्रम से हटाए जाने के फैसले के खिलाफ नाराज थे।
प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज गेट के बाहर सड़क पर बैठकर विरोध जताया और एनसीईआरटी पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इस दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति उग्र हुई, तो छात्रों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा गया।
छात्र अभिषेक तिवारी ने कहा, “महात्मा गांधी और 2002 दंगों जैसे अध्याय देश की चेतना का हिस्सा हैं। इन्हें हटाना इतिहास को मिटाने जैसा है। एनसीईआरटी को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।” छात्रा पूजा वर्मा ने कहा कि शिक्षा को किसी विचारधारा का उपकरण नहीं बनाया जाना चाहिए।
एनएसयूआई नेताओं ने चेताया कि यह विरोध केवल लखनऊ तक सीमित नहीं रहेगा। अगर एनसीईआरटी ने फैसला वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा। संगठन राज्यभर में “इतिहास बचाओ, शिक्षा बचाओ” अभियान के तहत छात्रों को जागरूक करेगा।
पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बढ़ाई और स्थिति पर नियंत्रण रखा। फिलहाल छात्र शांतिपूर्वक ईको गार्डन में हैं और प्रशासन उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।








