अंबेडकर पुल से गिरकर तीन दोस्तों में से एक की मौत- दो की हालत गंभीर

  • आगरा में अंबेडकर पुल से बाइक सवार तीन दोस्त नीचे गिरे
  • टूटी रेलिंग और संतुलन बिगड़ने से 20 फीट नीचे सड़क पर जा गिरे
  • बर्थडे पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा, राज की मौके पर मौत

आगरा। शहर में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर अंबेडकर पुल से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पुल से 20 फीट नीचे सड़क पर गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। पुल की साइड रेलिंग पहले से ही आंधी में गिर चुकी थी, जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ा और तीनों युवक नीचे गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां एक युवक राज (18) को मृत घोषित कर दिया गया।

दोस्त के बर्थडे से लौटते समय हुआ हादसा

हादसे में राज, साहिल और रोहित शामिल थे। तीनों कछपुरा स्थित घर पर साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट कर लौट रहे थे। राज बाइक चला रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे वे अंबेडकर ब्रिज से छत्ता की ओर उतर रहे थे, तभी मोड़ पर बाइक साइड रेलिंग से टकराई और चिंगारी निकलते हुए नीचे जा गिरी

हादसे का वीडियो भी आया सामने

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीनों युवक सड़क पर तड़पते दिख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और राज के भाई प्रिंस ने बताया कि वह एक्टिवा से पीछे-पीछे आ रहा था और घटना होते ही मौके पर पहुंच गया। ब्रिज के पास ही एसीपी ऑफिस होने के चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

बिना पोस्टमार्टम कराए कर दिया अंतिम संस्कार

राज के परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले आए और शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। राज आगरा कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा था, और फिलहाल एक दुकान में काम कर रहा था। उसका बर्थडे 17 जुलाई को था, इस बार वह 19 साल का होने वाला था।

पुल की सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद लोगों में ब्रिज की खराब हालत को लेकर नाराजगी है। साइड रेलिंग पहले से टूटी हुई थी, जिसकी मरम्मत नहीं की गई। हादसे ने पुल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ब्रिज की संरचना और लापरवाही के एंगल से भी जांच की जा रही है।

Related Posts

बदायूं में टैंकर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, 7 सेकंड पहले उतरे थे

बदायूं। बदायूं में अब्दुल वाहिद नामक एक व्यक्ति को टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन बाजार के पास…

Continue reading
बिजनौर में सगाई से पहले प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में की आत्महत्या

बिजनौर। बिजनौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सगाई से एक दिन पहले एक जोड़े ने साथ में जान दे दी। रविवार सुबह दोनों के शव एक ही…

Continue reading