Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

योगी: जीएसटी रिफॉर्म से यूपी के व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को बड़ा लाभ

  • नोटबुक, पेंसिल जैसी शैक्षणिक सामग्री पर जीएसटी शून्य
  • 33 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं पर भी जीएसटी मुक्त
  • यूपी में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.15 लाख करोड़ से अधिक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से आम उपभोक्ता, व्यापारी और उद्यमी सभी वर्गों को बड़ा लाभ मिल रहा है। इस सुधार से बाजार की मजबूती और रोजगार सृजन का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।

सीएम ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए नोटबुक, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। इसके साथ ही ज्यादातर घरेलू आवश्यक सामग्रियों को जीरो या 5 प्रतिशत स्लैब में लाया गया है। जीवन रक्षक 33 प्रकार की दवाओं को भी पूरी तरह से जीएसटी से मुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि बाजार में खपत बढ़ने से उत्पादन में वृद्धि हुई है और त्योहारों के सीजन में यह कदम उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है। यूपी देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है और इस रिफॉर्म से राज्य की अर्थव्यवस्था को विशेष मजबूती मिलेगी। जीएसटी लागू होने के बाद यूपी में कलेक्शन 49 हजार करोड़ से बढ़कर 1.15 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।

मुख्यमंत्री ने हजरतगंज की सबसे बड़ी मार्केट का दौरा किया। यहां उन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं से मुलाकात कर पर्चे और बैनर वितरित किए। उन्होंने GST स्लैब के फायदे बताते हुए दुकानदारों से संवाद किया और महिला व्यवसायियों को भी लाभ समझाया।

सीएम योगी ने कहा कि यह रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक थे और महंगाई से राहत देने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे। देश का जीएसटी कलेक्शन 7 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है।

हजरतगंज में मोती महल रेस्टोरेंट के पास सीएम योगी ने व्यवसायियों के अभिवादन का हाथ उठाकर जवाब दिया और GST पर्चा दिखाया।