अवध बार एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित एन. चंद्रा का अंबेडकरनगर में स्वागत

पंडित एन. चंद्रा और हरिओम पांडेय का अंबेडकरनगर जिला न्यायालय में जोरदार स्वागत

सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भेंट और पुष्पगुच्छ से किया अभिनंदन

अधिवक्ताओं से संवाद और समस्याओं पर चर्चा, समाधान का भरोसा

अंबेडकरनगर। अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष पंडित एन. चंद्रा और उपाध्यक्ष हरिओम पांडेय बुधवार को अंबेडकरनगर जिला न्यायालय पहुंचे। इस दौरान बार एसोसिएशन कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव और महामंत्री अरविंद तिवारी ने की।

सैकड़ों अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

अध्यक्ष पंडित एन. चंद्रा के न्यायालय आगमन पर परिसर में उत्साह का माहौल रहा। सैकड़ों अधिवक्ता उनके स्वागत में उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने संगठन की मजबूती और न्यायिक व्यवस्था को सशक्त बनाने पर विचार साझा किए।

अधिवक्ताओं से संवाद और समस्याओं पर चर्चा

कार्यक्रम में पंडित एन. चंद्रा ने अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका न्याय व्यवस्था की नींव है और उनके हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच संतुलित सामंजस्य बनाए रखना आवश्यक है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। अंबेडकरनगर से अपने आत्मीय संबंध का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह जिला सदैव उनके लिए विशेष रहा है और वे यहां बार-बार आना सौभाग्य मानते हैं।

समस्याओं के समाधान का भरोसा

पंडित एन. चंद्रा ने कहा कि यदि अधिवक्ताओं की कोई समस्या स्थानीय स्तर पर हल नहीं होती है, तो अवध बार एसोसिएशन उसके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाए रखने और अधिवक्ताओं के हित में एकजुट रहने का आह्वान किया।

Related Posts

एपटेल की 150वीं जयंती पर जलालपुर में देशभक्ति का जोश

अंबेडकर नगर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जलालपुर में आयोजित ‘एकता यात्रा’ में भारी उत्साह देखने को मिला। सरस्वती स्कूल से निकली सद्भावना पद…

Continue reading
यातायात माह में सख्ती और जागरूकता का अभियान तेज

अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगरअंबेडकरनगर पुलिस द्वारा यातायात माह—नवंबर 2025 के तहत 15वें दिन जिलेभर में जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *