सुरक्षा, सफाई और सुविधा व्यवस्था को बनाया प्राथमिकता

अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के विख्यात गोविंद साहब मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने व्यापक निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, उप जिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने इस वर्ष मेले में सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर सख्त व विस्तृत व्यवस्था लागू की है।

स्नान घाट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए स्नान स्थल और चेंजिंग रूम का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्थाई चेंजिंग रूम मजबूत हों तथा इनमें मोटे और गाढ़े कपड़े का उपयोग किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं की गोपनीयता और सुविधा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि स्नान क्षेत्र पर भीड़ प्रबंधन व सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए।

सीसीटीवी नेटवर्क का परीक्षण, 24×7 निगरानी के निर्देश

जिलाधिकारी ने मेला परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम और सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम का विस्तृत अवलोकन किया। सभी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की गई। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र की निगरानी चौबीसों घंटे बिना किसी व्यवधान के की जाए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के जेई को कंट्रोल रूम में शिफ्टवार तैनाती के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आकस्मिक आवश्यकता या तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान हो सके। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि कैमरों के माध्यम से भीड़ वाले स्थानों, प्रवेश–निर्गम द्वारों और स्नान क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जाए।

Related Posts

कटका थाना क्षेत्र में गोविंद साहब मेला का सुरक्षा निरीक्षण

अम्बेडकरनगर: रविवार को कटका थाना क्षेत्र में चल रहे गोविंद साहब मेले का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीरत पुलिस बल…

Continue reading
अंबेडकरनगर में 77% से अधिक डिजिटलाइजेशन

अंबेडकरनगर। यूपी में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आया है। बीएलओ पर बढ़ते कार्यभार और फील्ड स्तर पर दबाव को देखते हुए…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *