भारत-पाक तनाव के बीच पीएसएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • यूएई ने मेज़बानी से किया इनकार
  • पीएसएल में 8 मैच और फाइनल बाकी थे

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया। इससे चंद घंटे पहले ही पीसीबी ने घोषणा की थी कि बचे हुए मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराए जाएंगे, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यूएई ने मेजबानी से इनकार कर दिया। ऐसे में पीसीबी को मजबूरन टूर्नामेंट पर ब्रेक लगाना पड़ा।

पीएसएल के मौजूदा सीजन में केवल आठ मैच ही बचे थे और 18 मई को फाइनल होना था। पहले ये मुकाबले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे। पीसीबी ने बयान जारी कर कहा कि बोर्ड फ्रेंचाइज़ियों, खिलाड़ियों, प्रसारकों और प्रायोजकों के समर्थन का आभारी है।

बीसीसीआई ने भी टाला आईपीएल, फाइनल पर सस्पेंस

उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “फिलहाल हम एक सप्ताह के लिए लीग को स्थगित कर रहे हैं। उसके बाद हालात की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।”

आईपीएल में अब तक के मुकाबले संपन्न हो चुके थे और अंतिम 16 मैच—including फाइनल—शेष थे। 25 मई को कोलकाता में फाइनल होना प्रस्तावित था। हालांकि, भारत-पाक तनाव के मद्देनजर अब इसकी नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।

सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की जवाबी कोशिश नाकाम

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ चलाया था।

Related Posts

गर्दन में ऐंठन के चलते शुभमन गिल वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती

कोलकाता । भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार शाम कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। BCCI ने सोशल…

Continue reading
इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच आज टी-20 भिड़ंत

दोहा। राइजिंग एशिया कप में आज भारत के पास पाकिस्तान को 2025 में छठी बार हराने का मौका है। दोहा में खेले जाने वाले इस टी-20 मुकाबले में जितेश शर्मा…

Continue reading