रसूलपुर बाकरगंज ग्राम सभा की विकास योजनाओं पर उठे सवाल

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रसूलपुर बाकरगंज में कराए गए विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें उठाई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई कार्यों के लिए बजट जारी होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कार्य अधूरे पड़े हैं या फिर निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं हुए। ग्रामीणों ने प्रशासन से सभी परियोजनाओं की जांच की मांग की है।

बाउंड्री वॉल को लेकर सबसे अधिक असंतोष

ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन और प्राइमरी पाठशाला की बाउंड्री वॉल के लिए बड़ी धनराशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ।
गांव के लोगों का कहना है कि लगभग 20 लाख रुपये की लागत दर्शाई गई है, लेकिन बाउंड्री वॉल का केवल आंशिक निर्माण ही दिखाई देता है।
ग्रामीणों के अनुसार इस मामले की शिकायत कई बार अधिकारियों तक पहुंचाई गई, परंतु अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाया गया।

कूड़ेदान, शौचालय मरम्मत और स्वच्छता कार्यों पर भी सवाल

ग्रामीणों ने कहा कि स्वच्छता संबंधी कार्यों पर खर्च दिखाया गया है, जिसमें दो कूड़ेदान और कुछ शौचालयों की मरम्मत के नाम पर लगभग पांच लाख रुपये का भुगतान दर्शाया गया, जबकि जमीनी स्थिति इससे मेल नहीं खाती।
कई स्थानों पर कूड़ेदान उपलब्ध नहीं मिले या अधूरे पाए गए। ग्रामीणों ने कहा कि छोटे–मोटे कार्यों को भी असामान्य लागत पर दिखाया गया है।

नाली, खड़ंजा और चक रोड के निर्माण पर भी उठे प्रश्न

नाली, खड़ंजा और चक रोड जैसे बुनियादी निर्माण कार्यों पर भी लगभग पांच लाख रुपये का व्यय दर्शाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई स्थानों पर न तो नाली बनी है और न ही खड़ंजा।
लोगों का कहना है कि इन कार्यों का वास्तविक सत्यापन कराया जाए तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Related Posts

कटका थाना क्षेत्र में गोविंद साहब मेला का सुरक्षा निरीक्षण

अम्बेडकरनगर: रविवार को कटका थाना क्षेत्र में चल रहे गोविंद साहब मेले का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीरत पुलिस बल…

Continue reading
अंबेडकरनगर में 77% से अधिक डिजिटलाइजेशन

अंबेडकरनगर। यूपी में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आया है। बीएलओ पर बढ़ते कार्यभार और फील्ड स्तर पर दबाव को देखते हुए…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *