अंबेडकरनगर। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में एएसपी पश्चिमी हरेन्द्र कुमार ने बुधवार को थाना हंसवर क्षेत्र के लंगतीर घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
घाट पर की गई व्यवस्थाओं की जांच
एएसपी ने घाट परिसर और आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्नान के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा गोताखोरों की तैनाती जैसी तैयारियों की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि घाट पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
सुरक्षा और यातायात पर विशेष जोर
एएसपी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना रहती है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पुलिस बल को सतर्कता के साथ घाट क्षेत्र में तैनात रहने के निर्देश दिए। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वाहनों की पार्किंग और मार्ग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।
एसडीएम और सीओ टांडा भी रहे साथ
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शशि शेखर और क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से घाट क्षेत्र का भ्रमण किया और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। एसडीएम ने राजस्व विभाग और नगर निकाय के अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल सुविधा समय से पूरी करने के निर्देश दिए।






