शेयर बाजार में हल्की बढ़त- सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा, दो नए IPO ओपन

  • सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 80,623 पर बंद
  • निफ्टी में 22 अंकों की बढ़त, बंद हुआ 24,596 पर
  • सेंसेक्स ने दिन में 812 अंकों की रिकवरी की

मुंबई। 7 अगस्त को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 79 अंकों की बढ़त के साथ 80,623 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22 अंक बढ़कर 24,596 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 79,811 के निचले स्तर तक गया था, जहां से यह 812 अंक रिकवर हुआ।

बाजार में मिला-जुला रुख

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, IT, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में गिरावट रही, जबकि FMCG और एनर्जी सेक्टर पर दबाव बना रहा।

दो नए IPO हुए ओपन

आज से दो नए IPO निवेशकों के लिए ओपन हो गए हैं:

  1. JSW सीमेंट IPO:

    • फंड रेजिंग टारगेट: ₹3,600 करोड़

    • प्राइस बैंड: ₹139–₹147

  2. ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड IPO:

    • फंड रेजिंग टारगेट: ₹400 करोड़

    • प्राइस बैंड: ₹260–₹275

इन दोनों IPO में निवेशकों की खास दिलचस्पी देखी जा रही है, खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में।

पिछला कारोबारी दिन कैसा रहा?

6 अगस्त को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 166 अंक गिरकर 80,544 पर और निफ्टी 75 अंक टूटकर 24,574 पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में ही तेजी रही थी जबकि 19 शेयरों में गिरावट आई थी।

बाजार की चाल पर नजर रखने वाले सेक्टर:

  • गिरावट: IT, बैंकिंग, ऑटो

  • दबाव में: FMCG, एनर्जी

  • तेजी में: चुनिंदा मेटल और फार्मा स्टॉक्स

निवेशकों के लिए अलर्ट:

दोनों नए IPO के प्राइस बैंड और फाइनेंशियल डिटेल्स की सावधानीपूर्वक जांच करें। बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, ऐसे में निवेश सोच-समझकर करें।

Related Posts

भारत ने अमेरिका की आपत्ति के बावजूद रूस से तेल आयात जारी रखा

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आपत्तियों के बावजूद रूस से कच्चा तेल (क्रूड ऑयल) खरीदना जारी रखा है। अक्टूबर 2025 में भारत ने रूस से 2.5…

Continue reading
इस हफ्ते शेयर बाजार में 2 नए IPO खुलेंगे

मुंबई। इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ दो नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी ₹500 करोड़ जुटाएगी, जबकि SME में गलार्ड स्टील ₹37.50 करोड़…

Continue reading