राजेश पांडेय कॉलेज ऑफ़ लॉ  में सरदार पटेल जयंती पर विशेष कार्यक्रम

अंबेडकर नगर: शनिवार को राजेश पांडेय कॉलेज ऑफ़ लॉ अकबरपुर अंबेडकर नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधि महाविद्यालय के प्रबंधक नलिनेश तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ किया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शिव शंकर यादव और वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अम्बरीश कुमार, रुस्तम और अन्य वक्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और उनके व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए।

सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यालयाध्यक्ष हृदय नारायण उपाध्याय, अंकुश श्रीवास्तव और रविंद्र पांडेय ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके अलावा, विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल की स्मृति को सम्मानित किया।

छात्रों ने सजाया कार्यक्रम रंगों और कलाओं से
छात्राओं अंशिका मौर्या, सनम बानो, प्रीति, अंजलि सलोनी, ममता और सोनिका ने रंगोली के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं, छात्रों आदर्श दुबे, उमाकांत मौर्य और मधुर मिश्र ने भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नाटक, वक्तृत्व और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए सरदार पटेल के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया।

प्रबंधक और प्राचार्य ने व्यक्त किए विचार
प्रबंधक नलिनेश तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय एकता और अखंडता को मजबूत करने में अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरदार पटेल के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश सेवा की दिशा में अग्रसर हों।

महाविद्यालय के प्राचार्य शिव शंकर यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय और नेतृत्व क्षमता को उदाहरण के रूप में पेश किया।

  • Related Posts

    कटका थाना क्षेत्र में गोविंद साहब मेला का सुरक्षा निरीक्षण

    अम्बेडकरनगर: रविवार को कटका थाना क्षेत्र में चल रहे गोविंद साहब मेले का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीरत पुलिस बल…

    Continue reading
    अंबेडकरनगर में 77% से अधिक डिजिटलाइजेशन

    अंबेडकरनगर। यूपी में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आया है। बीएलओ पर बढ़ते कार्यभार और फील्ड स्तर पर दबाव को देखते हुए…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *