Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

IPL फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित

  • तीनों सेनाओं के प्रमुखों को भेजा गया न्योता
  • तिरंगे की लाइट से सजेगा अहमदाबाद स्टेडियम
  • शंकर महादेवन करेंगे लाइव परफॉर्म

अहमदाबाद। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबला सिर्फ क्रिकेट का जश्न नहीं, बल्कि देशभक्ति और शौर्य का प्रतीक बनकर सामने आएगा। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की क्लोजिंग सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित होगी। यह कार्यक्रम भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी, बलिदान और सेवा को सम्मान देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

तीनों सेनाओं के प्रमुखों को भेजा गया न्योता

समारोह में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, उनके कार्यालयों से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीसीसीआई ने कई अन्य सैन्य अधिकारियों और जवानों को भी आमंत्रित किया है।

तिरंगे की रोशनी से सजेगा स्टेडियम, शंकर महादेवन का लाइव परफॉर्मेंस

पूरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम को तिरंगे की थीम में रोशन किया जाएगा। समापन समारोह में मशहूर गायक शंकर महादेवन लाइव प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन के जरिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और उसमें शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह बोले- ‘सैनिकों को समर्पित है यह आयोजन’

BCCI सचिव जय शाह ने कहा, “क्रिकेट देश का जुनून हो सकता है, लेकिन राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा सबसे ऊपर है। हम अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं और यह समापन समारोह उन्हें समर्पित करते हैं।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला IPL का स्वरूप

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी। इस हमले में 27 निर्दोष टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी। इसके बाद सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के बाद BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था।

राष्ट्रगान और ‘धन्यवाद सशस्त्र बल’ संदेश IPL में शामिल

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद खेले गए सभी 16 IPL मैचों में राष्ट्रगान बजाया गया। स्टेडियम की विशाल स्क्रीन पर ‘धन्यवाद सशस्त्र बल’ जैसे संदेश लगातार चलते रहे। यह पहला मौका था जब IPL में राष्ट्रगान बजाया गया, जबकि इसकी मांग पहले से उठती रही थी। 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने भी IPL में राष्ट्रगान की मांग की थी।