Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

विराटस्मोकिंग जोन नहीं होने पर मैनेजर और स्टाफ पर FIR

  • COTPA एक्ट के तहत स्मोकिंग जोन न होने पर कार्रवाई
  • पब के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ केस
  • जुलाई 2024 में देर रात पब खुला होने पर भी FIR हुई थी

बेंगलुरु। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के नाम से जुड़े पब ‘वन8 कम्यून’ एक बार फिर विवादों में आ गया है। बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित इस पब में स्मोकिंग जोन न होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पब मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ FIR दर्ज की है।

COTPA एक्ट के उल्लंघन का आरोप

पुलिस के अनुसार, पब में सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट एक्ट (COTPA) की धारा 4 और 21 का उल्लंघन पाया गया। इस कानून के तहत होटल, रेस्टोरेंट और एयरपोर्ट जैसी सार्वजनिक जगहों पर एक अलग स्मोकिंग जोन अनिवार्य होता है। इसकी अनुपालना न करने पर पुलिस ने पब प्रबंधन पर मामला दर्ज किया है।

पिछले साल भी हुई थी FIR

यह पहली बार नहीं है जब वन8 कम्यून पब विवादों में आया है। जुलाई 2024 में भी इस पब के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जब यह निर्धारित समय के बाद भी खुला पाया गया था। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जुलाई की रात 1:30 बजे तक पब चालू था जबकि बेंगलुरु में पब रात 1 बजे तक ही खोलने की अनुमति है।

बेंगलुरु से विराट का जुड़ाव

वन8 कम्यून की ब्रांच देश के अन्य शहरों – दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता – में भी है, लेकिन बेंगलुरु की ब्रांच दिसंबर 2023 में खोली गई थी। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेंगलुरु उनका फेवरेट शहर है, इसलिए उन्होंने यहां इसकी शुरुआत की।

रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है पब

बेंगलुरु की यह ब्रांच एमजी रोड स्थित रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर है। इसे शहरी युवाओं के बीच एक प्रीमियम हैंगआउट डेस्टिनेशन के तौर पर प्रचारित किया गया था, लेकिन लगातार हो रहे नियम उल्लंघनों के कारण अब यह निगरानी में आ गया है।