नयी दिल्ली। अंकित नेगी (58 नाबाद) और शुभम चौधरी (57) के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 63 गेंदों पर 112 रनों की साझेदारी की बदौलत गांधी नगर ग्लेडिएटर्स ने यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर चल रही ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग में कृष्णा नगर रॉयल्स को सात विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की । पराजित टीम की ओर से संदीप सैनी ने 73 गेंदों पर तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली । मुख्य अतिथि राकेश गोयल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित नेगी को प्रदान किया । संक्षिप्त स्कोर: कृष्णा नगर रॉयल्स 20 ओवरों में पांच विकेट पर 155 रन (संदीप सैनी 100 नाबाद, फारुख अहमद 2/24) ।
गांधी नगर ग्लेडिएटर्स 17.3 ओवरों में तीन विकेट पर 156 रन (अंकित नेगी 58 नाबाद, शुभम चौधरी 57 व मयंक अरोड़ा 2/17) वहीं दिन के हुए दूसरे मुक़ाबले में पटपड़गंज पैंथर्स ने त्रिलोकपुरी स्टार्स को आठ विकेट से हराकर पूरे अंक हांसिल किये । मुख्य अतिथि मनोज तिवारी (पूर्व सांसद) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष चोपड़ा को प्रदान किया । संक्षिप्त स्कोर : त्रिलोकपुरी स्टार्स 20 ओवरों में सात विकेट पर 115 रन (कामरान हैदर 46 नाबाद, अमन 30 नाबाद, आशीष चोपड़ा 3/26, सारंग रावत 3/29) । पटपड़गंज पैंथर्स 18.1 ओवरों में दो विकेट पर 119 रन (शौर्य शर्मा 57 नाबाद व जॉनसन 2/16)
More Stories
सीनियर राष्ट्रीय शिविर के लिये चुने गये 39 खिलाड़ी
नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में 19 साल बाद भारत को दिलाया पदक
नेक्स्ट जैन मिलेनियल राइडरों सार्थक और रहीश ने दिया शानदार परफोर्मेन्स