होशियारपुर। एशियाई खेलों में दो बार के स्वर्ण पदक विजेता और भारत के पूर्व लंबी दूरी के धावक हरी चंद का सोमवार सुबह 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। चंद का जन्म एक अप्रैल 1953 को होशियारपुर के घोरेवाहा गांव में हुआ था। दो बार के ओलंपियन चंद ने 1978 बैंकॉक एशियाई खेलों में पांच हज़ार मीटर और 10 हज़ार मीटर में स्वर्ण जीता था।
यह भी पढ़े : महारानी की जन्मदिन सम्मान सूची में वॉर्न, लैनिंग ने बनायी जगह
चंद 1976 के मॉन्ट्रियल ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिये प्रख्यात हैं जहां उन्होंने नंगे पांव भागते हुए 10,000 मीटर की दौड़ 28:48.72 मिनट में पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया था। इस दौड़ में चंद भले ही आठवें स्थान पर आये, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड 32 साल तक कायम रहा था।
यह भी पढ़े : रक्षा उत्पादन,कृषि और पेयजल के क्षेत्र में इजराइल करेगा यूपी की मदद
मॉस्को में आयोजित 1980 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में चंद ने 10,000 मीटर दौड़ में 10वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने पुरुषों की मैराथॉन दौड़ में भी हिस्सा लिया था जिसमें वह 2:22:08 के समय के साथ 31वें स्थान पर आये थे।
More Stories
सीनियर राष्ट्रीय शिविर के लिये चुने गये 39 खिलाड़ी
नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में 19 साल बाद भारत को दिलाया पदक
नेक्स्ट जैन मिलेनियल राइडरों सार्थक और रहीश ने दिया शानदार परफोर्मेन्स