Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

ICC ने बदले क्रिकेट के 6 अहम नियम- टेस्ट से लेकर T20 तक होगा असर

  • टेस्ट में स्टॉप क्लॉक: ओवर देर से शुरू करने पर 5 रन की पेनाल्टी
  • जानबूझकर शॉर्ट रन पर अंपायर तय करेगा स्ट्राइक बल्लेबाज
  • गलती से लार लगने पर गेंद नहीं बदली जाएगी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट को और तेज, निष्पक्ष और दर्शकों के लिए रोचक बनाने के उद्देश्य से 6 नए नियमों में बदलाव किए हैं। ये बदलाव टेस्ट क्रिकेट की नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू हो चुके हैं, जबकि कुछ नियम पहले से ही वनडे और T20 फॉर्मेट में प्रभावी हैं।

आइए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव और कैसे प्रभावित करेंगे क्रिकेट का भविष्य:

1. टेस्ट क्रिकेट में अब स्टॉप क्लॉक का नियम

टेस्ट मैचों में अब ओवर की शुरुआत के लिए 60 सेकेंड का समय तय किया गया है। अगर फील्डिंग टीम इससे ज्यादा देर करती है, तो दो बार चेतावनी मिलेगी। तीसरी बार में 5 रन की पेनाल्टी लागू होगी।
 यह नियम पहले से ही वनडे और T20 में लागू है।

2. शॉर्ट रन नियम में बदलाव

अब अगर बल्लेबाज जानबूझकर रन पूरा नहीं करता और एक्स्ट्रा रन चुराने की कोशिश करता है, तो

  • अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर रखना है

  • साथ ही 5 रन का जुर्माना भी लगाया जाएगा
    यह नया नियम तीनों फॉर्मेट पर लागू होगा।

3. गलती से सलाइवा (लार) लगाने पर गेंद नहीं बदलेगी

लार लगाने पर बैन जारी रहेगा। हालांकि अब अगर लार गलती से लग जाए और गेंद की स्थिति में कोई खास बदलाव न हो, तो

  • अंपायर अपनी विवेकानुसार गेंद नहीं भी बदल सकते हैं

  • सिर्फ गेंद में भारी बदलाव होने पर ही बदलाव संभव होगा

4. कैच और LBW नियम में बदलाव

अगर कैच का फैसला रिव्यू में गलत साबित होता है, लेकिन गेंद बैटर के पैड से टकराई हो, तो

  • टीवी अंपायर अब LBW की भी जांच करेगा

  • अगर बल्लेबाज आउट पाया गया, तो उसे LBW आउट दे दिया जाएगा
     यह नियम अब टेस्ट, वनडे और T20 सभी प्रारूपों में लागू होगा।

5. नो बॉल और कैच पर नई स्पष्टता

  • नो बॉल पर अगर कैच सही है तो बल्लेबाजी टीम को नो बॉल का एक रन मिलेगा

  • अगर कैच गलत है, तो नो बॉल के रन के साथ दौड़कर बनाए गए रन भी जुड़ेंगे

  • थर्ड अंपायर अब नो बॉल के साथ कैच की भी जांच करेगा, जो पहले नहीं होता था

6. T20 में पावरप्ले नियमों में बदलाव

  • अब बारिश या किसी कारणवश ओवर घटाए जाने पर

  • पावरप्ले के ओवर भी उसी अनुपात में घटा दिए जाएंगे
    यह नियम जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।