Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

मेसी के दो गोल से इंटर मियामी ने न्यू इंग्लैंड को 2-1 से हराया

  • मेसी ने 27वें और 38वें मिनट में किए गोल
  • लगातार चार MLS मैचों में दो-दो गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
  • सीजन में अब तक 15 मैचों में 14 गोल

अमेरिका। मेजर लीग सॉकर (MLS) में लियोनल मेसी का जलवा जारी है। रात खेले गए मुकाबले में इंटर मियामी ने न्यू इंग्लैंड रेवोल्यूशन को 2-1 से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की। इस जीत में मेसी ने दोनों गोल दागे और अपनी टीम को अंकतालिका में शीर्ष पांच में पहुंचा दिया।

मेसी ने रचा इतिहास, लगातार चौथे मैच में दो गोल

इस मैच के साथ ही मेसी MLS इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार चार लीग मैचों में दो-दो गोल किए हैं। इन चारों मैचों में इंटर मियामी को जीत हासिल हुई है। अब तक इस सीजन में मेसी ने 15 मैचों में 14 गोल कर लिए हैं। गोल्डन बूट की रेस में वह नैशविल के सैम सर्रिज (16 गोल) से केवल दो गोल पीछे हैं।

पहला गोल 27वें मिनट में, दूसरा 38वें में

पहला गोल मेसी ने 27वें मिनट में किया जब न्यू इंग्लैंड की डिफेंस की गलती का फायदा उठाते हुए उन्होंने हेडर से गोल किया। इसके बाद 38वें मिनट में मेसी ने सर्जियो बुस्केट्स के शानदार पास को गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।

न्यू इंग्लैंड ने की वापसी की कोशिश

79वें मिनट में न्यू इंग्लैंड के कार्लेस गिल ने जोरदार शॉट के जरिए गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया, लेकिन इसके बाद इंटर मियामी की डिफेंस और गोलकीपर ऑस्कर उस्तारी ने कोई चूक नहीं की और टीम ने बढ़त बनाए रखी।

मैच में इंटर मियामी ने शॉट्स के मामले में न्यू इंग्लैंड से कम प्रदर्शन किया (13-16 शॉट्स, ऑन टारगेट 3-6), लेकिन मौकों को भुनाने में बाजी मार ली।

प्लेऑफ की दौड़ में इंटर मियामी मजबूती से आगे

इस जीत के साथ इंटर मियामी के 10 जीत, 3 हार और 5 ड्रॉ के साथ कुल 35 अंक हो गए हैं। टीम अब ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस की पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि मियामी ने इस सीजन में तीन मुकाबले कम खेले हैं क्योंकि वह कोंकाकाफ चैंपियंस कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप में भी भाग ले चुकी है।