लखनऊ। यूपी-टी 20 लीग के 16वें मैच में कानपुर सुपरस्टार्स ने मेरठ मावेरिक्स को डकवर्थ-लुइस नियम से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में एक खास नजारा तब दिखा, जब रिंकू सिंह की मंगेतर और सांसद प्रिया सरोज भी उन्हें चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं।
टॉस जीतकर मेरठ ने चुनी गेंदबाजी
मैच में मेरठ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान समीर रिज़वी ने आखिरी ओवरों में आतिशी पारी खेलकर टीम को 149 रन तक पहुंचाया।
-
ओपनर फैज अहमद और शौर्य सिंह ने 45 रन की साझेदारी की।
-
पावरप्ले में रिंकू सिंह ने खुद तीन ओवर फेंके और सिर्फ 18 रन दिए।
-
इसके बाद कानपुर की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन रिज़वी ने रन गति संभाली।
मेरठ का जवाब और बारिश का खेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम 8 ओवर में सिर्फ 41 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी।
-
विनीत पंवार ने अक्षय दुबे को 7वीं गेंद पर शून्य पर आउट किया।
-
स्वास्तिक चिकारा ने एक छक्का जरूर लगाया, लेकिन बाकी पांच गेंदों पर सिर्फ एक रन ही बना सके।
-
12/2 के स्कोर पर माधव कौशिक और चिकारा क्रीज पर थे, तभी बारिश शुरू हो गई।
डकवर्थ-लुइस से मिला फैसला
बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। डकवर्थ-लुइस नियम के तहत मेरठ 14 रन पीछे रह गई, और कानपुर को टूर्नामेंट में पहली जीत मिल गई।
मैदान पर प्रिया सरोज की मौजूदगी
इस मैच का सबसे चर्चित पल रहा जब रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज स्टैंड से उन्हें चीयर करती नजर आईं। उनकी मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।
More Stories
ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए: रोमांचक मुकाबले की तैयारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट में यश दयाल केस की सुनवाई
लखनऊ में यूपी T-20 लीग की धूम- ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का