Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि

  • विराट के टेस्ट संन्यास की वजह क्या रही?
  • कोहली का योगदान – आंकड़ों से आगे की कहानी
  • टेस्ट क्रिकेट में विराट की कप्तानी का असर

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 14 साल के शानदार करियर में कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। उनके इस फैसले पर पूरा क्रिकेट जगत प्रतिक्रिया दे रहा है।

रवि शास्त्री: “विश्वास नहीं हो रहा”

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, “विश्वास नहीं हो रहा। आप मॉडर्न डे लीजेंड हैं, टेस्ट क्रिकेट में आपकी कप्तानी ने इस फॉर्मेट की दिशा बदल दी। सुखद यादों के लिए धन्यवाद, मैं इन्हें हमेशा याद रखूंगा।”
शास्त्री ने आगे कहा कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को जुनून और आक्रामकता के साथ जिया और भारत की पहचान को नई ऊंचाई दी।

अनुष्का शर्मा: “वो आंसू याद रहेंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए”

विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, “वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने टेस्ट क्रिकेट को दिया।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप टेस्ट क्रिकेट से किसी अलग तरह से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी। इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।”

गौतम गंभीर: “शेर जैसे जुनून वाले कोहली को मिस करेंगे”

टीम इंडिया के पूर्व कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शेर जैसे जुनून वाले विराट कोहली को हम सभी मिस करेंगे।”

हरभजन सिंह: “आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं”

पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, “विराट, हम साथ खेले हैं, मिलकर चुनौतियों का सामना किया है। सफेद कपड़ों में आपकी बल्लेबाजी खास थी – सिर्फ आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि इरादे, तीव्रता और प्रेरणा में भी। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं।”

हर्षा भोगले: “क्रिकेट विराट का कर्जदार”

मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, *”मैं चाहता था कि विराट खचाखच भरे स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें। उन्होंने टी-20 क्रिकेट से जुड़ी पीढ़ी को बताया कि टेस्ट क्रिकेट शानदार और प्रेरणादायक है, और इसके लिए खेल उनका कर्जदार है।”*

विराट कोहली का टेस्ट करियर भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्यायों में से एक रहेगा। उनके इस फैसले के बाद अब फोकस उनके वनडे और T20 करियर पर होगा, जहां वह अभी भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।