Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

न्यूजीलैंड ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया

  • 23 साल के बेवॉन जैकब्स को पहली बार मौका
  • 14 से 26 जुलाई तक हरारे में खेली जाएगी सीरीज
  • शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को खेलेंगी फाइनल मुकाबला

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की अगुवाई अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर करेंगे, जबकि डेवॉन कॉनवे को टीम में जगह नहीं दी गई है। कॉनवे उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने विदेशी टी20 लीग खेलने के लिए न्यूजीलैंड का केंद्रीय अनुबंध ठुकरा दिया था।

मुख्य कोच रॉब वाल्टर की देखरेख में घोषित की गई टीम में कई युवा चेहरों को मौका मिला है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड को मेज़बान जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यह सीरीज 14 जुलाई से 26 जुलाई तक हरारे में आयोजित की जाएगी।

कॉनवे और विलियम्सन नहीं होंगे टीम का हिस्सा

डेवॉन कॉनवे ने पिछला मैच पिछले साल जून में T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। इसके बाद से वह न्यूजीलैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं पूर्व कप्तान केन विलियम्सन इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने खुद को इस सीरीज से अनुपलब्ध बताया है।

फिन एलन और मिल्ने की वापसी

इस टीम में फिन एलन और एडम मिल्ने की वापसी हुई है। एलन ने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में 151 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 19 छक्के जड़कर रिकॉर्ड बनाया। वहीं एडम मिल्ने को भी अमेरिका की MLC लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

एक नया चेहरा – बेवॉन जैकब्स

23 वर्षीय ऑकलैंड बल्लेबाज बेवॉन जैकब्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वह पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा थे लेकिन डेब्यू नहीं कर पाए थे। अब उन्हें T20 सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

T20 त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल

  • 14 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 16 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

  • 18 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड

  • 20 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 22 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 24 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड

  • 26 जुलाई: फाइनल (शीर्ष 2 टीमें)

 न्यूजीलैंड की टीम:

मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।