- डेवाल्ड ब्रेविस की दो साल बाद टीम में वापसी
- आईपीएल में शानदार स्ट्राइक रेट से बनाए थे 225 रन
- रासी वान डर डुसेन होंगे T20 सीरीज के कप्तान
केप टाउन । आगामी T20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। रासी वान डर डुसेन को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि दो साल बाद ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस की टीम में वापसी हुई है। ब्रेविस ने हाल ही में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर सबका ध्यान खींचा था।
आईपीएल के प्रदर्शन का मिला तोहफा
डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए 6 मैचों में 180 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े और मैच फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया। ब्रेविस ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद टीम से बाहर थे।
फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी बरकरार
टीम में कप्तान डुसेन और ब्रेविस के अलावा कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी और रीजा हेंड्रिक्स को फिर से मौका मिला है। इनके साथ ही रुबिन हरमैन, जॉर्ज लिंडे, क्वेन मफाका, लुंगी एनगिडी और सेनुरन मुथुस्वामी जैसे खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
नए चेहरों को भी मौका
टीम में नकाबा पीटरस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और एंडिले सिमलेन जैसे युवा चेहरों को जगह दी गई है। माना जा रहा है कि यह चयन 2026 T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
त्रिकोणीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम (हरारे में):
-
14 जुलाई: जिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका
-
16 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड
-
18 जुलाई: जिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड
-
20 जुलाई: जिम्बाब्वे vs दक्षिण अफ्रीका
-
22 जुलाई: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका
-
24 जुलाई: जिम्बाब्वे vs न्यूजीलैंड
-
26 जुलाई: फाइनल (शीर्ष दो टीमें)
दक्षिण अफ्रीका की T20 टीम:
रासी वान डर डुसेन (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमैन, जॉर्ज लिंडे, क्वेन मफाका, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटरस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमलेन।
More Stories
विंबलडन 2025: इगा स्वातेक और कार्लोस अल्काराज सेमीफाइनल में
मेसी के दो गोल से इंटर मियामी ने न्यू इंग्लैंड को 2-1 से हराया
FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2025- PSG ने रियल मैड्रिड को 4-0 से हराया