Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

फाइनल में चला बल्ला- अब मिला बड़ा सम्मान

  • शानदार फॉर्म का मिला इनाम, श्रेयस फिर बने माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
  • न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन रहा निर्णायक
  • चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप स्कोरर बनकर चमके श्रेयस अय्यर

 मुंबई।   भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को मार्च महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर ने यह सम्मान दूसरी बार हासिल किया है। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2022 में यह खिताब जीता था। इस अवॉर्ड के जरिए उन्होंने अपनी निरंतरता और फॉर्म को साबित किया है। भारतीय टीम के लिए यह दूसरा लगातार महीना रहा जब किसी भारतीय खिलाड़ी को यह अवॉर्ड मिला हो। फरवरी में शुभमन गिल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था।

मार्च में खेले 3 वनडे, बनाए 172 रन

श्रेयस ने मार्च महीने में कुल 3 वनडे मैच खेले और शानदार प्रदर्शन करते हुए 57.33 की औसत से 172 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच: 79 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल: 45 रन

फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ: 48 रन

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप स्कोरर

श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 5 मैचों में कुल 243 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 56 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। फाइनल मुकाबले में श्रेयस ने अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की अहम साझेदारी की। उन्होंने 48 रन बनाकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।