Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी टली

वाराणसी। टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख अब टल गई है। पहले यह शादी 18 नवंबर 2025 को काशी में होने वाली थी, लेकिन अब संभावना है कि यह शादी फरवरी 2026 में हो सकती है। हालांकि नई तारीख का औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।

प्रिया के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू सिंह की घरेलू क्रिकेट शेड्यूल की वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ाई गई है। रिंकू अक्टूबर से फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद ही शादी की नई तारीख तय की जाएगी।

जून में हुई थी रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी

8 जून को लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में रिंकू और प्रिया की सगाई हुई थी। समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव समेत 300 वीआईपी मेहमान शामिल हुए थे।
सगाई के दौरान रिंकू ने जब प्रिया को अंगूठी पहनाई तो वो भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ी थीं, जिसे रिंकू ने संभाला था।

डिजाइनर रिंग्स और शानदार लुक

रिंकू ने प्रिया को मुंबई से खरीदी गई डिजाइनर अंगूठी पहनाई, जबकि प्रिया ने कोलकाता से मंगवाई गई अंगूठी रिंकू को पहनाई। दोनों अंगूठियों की कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपये थी।
इस मौके पर प्रिया ने पिंक लहंगा और रिंकू ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी।

दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पहली मुलाकात IPL 2023 के बाद हुई थी, जब रिंकू ने लगातार 5 छक्के लगाकर KKR को जीत दिलाई थी। इसके बाद एक सीनियर क्रिकेटर की शादी में प्रिया से रिंकू की मुलाकात हुई, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में उस क्रिकेटर की पत्नी की दोस्त थीं।

संघर्षों से भरी रहीं रिंकू की जिंदगी

रिंकू ने KKR को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और सभी भाई सिलेंडर ढोने में मदद करते थे। क्रिकेट खेलने के लिए पैसे नहीं थे, तो सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस की।
माँ ने खेल के लिए दुकान से 1 हजार रुपए उधार लेकर उनकी मदद की थी।

कौन हैं प्रिया सरोज?

प्रिया सरोज वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ। वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी कर चुकी हैं।
महज 25 साल की उम्र में मछलीशहर सीट से सांसद बनीं और भाजपा के बीपी सरोज को हराया। प्रिया के पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं।