Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कोहली-रोहित के रिटायरमेंट के पीछे क्या है असली कारण?

  • कोहली-रोहित के बाद कौन संभालेगा टेस्ट टीम की बागडोर?
  • टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में कौन चमकेगा?
  • विराट के रिटायरमेंट से मिडिल ऑर्डर में कौन भरेगा खाली जगह?

नई दिल्ली।  पिछले पांच दिनों में भारतीय क्रिकेट को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम इंडिया के दो सुपरस्टार खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित ने 7 मई को अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी और अब विराट ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन दोनों अनुभवी दिग्गजों के जाने के बाद टीम में अब रवींद्र जडेजा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बचे हैं, जिन्होंने 60 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आखिर प्लेइंग-11 में विराट और रोहित की जगह कौन लेगा?

विराट कोहली की जगह कौन होगा मिडिल ऑर्डर का नया स्तंभ?

विराट कोहली के टेस्ट करियर का अंत भारतीय टेस्ट मिडिल ऑर्डर में एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है। नंबर-4 पोजिशन पर खेलने वाले विराट की जगह लेने के लिए पांच मजबूत दावेदार हैं:

  • श्रेयस अय्यर: अब तक 14 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाने वाले अय्यर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 सेंचुरी भी हैं। वे इस रोल के लिए सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
  • रजत पाटीदार: इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में विराट की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम में जगह बनाई थी। हालांकि प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा।
  • सरफराज खान: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65.61 की औसत और घरेलू पिचों पर शानदार रिकॉर्ड के बावजूद विदेशी परिस्थितियों में उनके चयन पर संशय है।
  • ध्रुव जुरेल: युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जुरेल ने अपनी तकनीक और लचीलापन साबित किया है। टीम मैनेजमेंट उन्हें लॉन्ग टर्म ऑप्शन के रूप में देख सकता है।
  • करुण नायर: तिहरा शतक लगाने वाले करुण ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है और उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है।

रोहित शर्मा के बाद ओपनिंग में किसे मिलेगी जगह?

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी फिलहाल सबसे मजबूत विकल्प मानी जा रही है, लेकिन कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के नाम भी चर्चा में हैं:

  • साई सुदर्शन: बेहतरीन तकनीक और काउंटी क्रिकेट का अनुभव उन्हें एक खास दावेदार बनाता है।
  • देवदत्त पडिक्कल: नई गेंद के खिलाफ अच्छी तकनीक रखने वाले पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में भी मौका मिला था।
  • अभिमन्यु ईश्वरन: 27 फर्स्ट क्लास शतक के साथ वे लगातार इंडिया-ए के लिए खेलते आ रहे हैं।
  • ऋतुराज गायकवाड: व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहचान बना चुके गायकवाड को भी एक विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है, हालांकि उनका झुकाव सीमित ओवर फॉर्मेट की ओर अधिक है।

अब टेस्ट टीम के सीनियर कौन?

अब टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जडेजा बचे हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह (45 टेस्ट) और केएल राहुल (50+ टेस्ट) ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास अच्छा अनुभव है। हालांकि बुमराह की फिटनेस लगातार चिंता का विषय रही है।

कप्तानी को लेकर क्या है प्लान?

शुभमन गिल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान के रूप में जिम्मेदारी निभा सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की फिटनेस के चलते उन्हें कप्तानी की भूमिका नहीं दी जा सकती।

कब होगी टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज?

टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की नई साइकल की शुरुआत होगी। टीम इंडिया का स्क्वॉड 23 मई तक घोषित किया जा सकता है।