Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्यों रोहित शर्मा को लगता है कि टीम को अब भी उनसे मदद मिल रही है?

  • क्या रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलते रहेंगे?
  • हिटमैन की नजर में कब आता है रिटायरमेंट का सही वक्त?
  • टेस्ट से संन्यास के बाद वनडे करियर को लेकर क्यों उठे सवाल?

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया है कि उनका क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्हें लगेगा कि वह टीम के लिए मूल्यवान योगदान नहीं दे पा रहे हैं, तो वह संन्यास ले लेंगे।

“अभी टीम को मदद मिल रही है”

एक इंटरव्यू में रोहित ने कहा, *”मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंद खेलकर सिर्फ 10 रन बनाता था, लेकिन अब अगर 20 गेंदें खेलूं, तो 30-50 रन बना सकता हूं। मैंने यह साबित किया है। अब मैं क्रिकेट को नए अंदाज़ में खेलना चाहता हूं।”*

उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन लगेगा कि मैं वह नहीं कर पा रहा हूं जो टीम के लिए ज़रूरी है, मैं खेलना बंद कर दूंगा। लेकिन अभी मैं टीम के लिए मददगार हूं।”

2027 वर्ल्ड कप पर कोई दावा नहीं

रोहित ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वह फॉर्म और फिटनेस के आधार पर ही भविष्य का फैसला करेंगे।

“टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीतते तो भी रिटायर होता”

रोहित ने स्वीकार किया कि अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं जीतता, तो वह संन्यास ले लेते। “मैंने पूरी कोशिश की थी, और अगर हम नहीं जीतते, तो मेरे लिए जारी रखना ठीक नहीं होता। नए खिलाड़ियों को मौका देना ज़रूरी होता। लेकिन जीत के बाद लगता है कि अभी कुछ दे सकता हूं।”

अब सभी की निगाहें रोहित के वनडे करियर पर टिकी हैं, खासकर इस साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी योजनाएं स्पष्ट होंगी।