Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या गुजरात टाइटंस IPL 2025 में अपनी ताकत फिर से साबित कर पाएगी?

  • सीजफायर के बाद गुजरात टाइटंस की प्रैक्टिस में नयापन
  • IPL के पुनः आरंभ होने की तारीख पर उठे सवाल
  • धर्मशाला मैच के रुकने की वजह क्या थी?
अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2025 की तैयारी फिर से शुरू कर दी है। रविवार शाम को टीम के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस की। हालांकि, BCCI ने अभी तक आधिकारिक तौर पर IPL की पुनर्शुरुआत की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, टूर्नामेंट 16 या 17 मई से दोबारा शुरू हो सकता है।

IPL 9 मई को क्यों रोका गया था?

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI ने 9 मई को IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले, 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच भी सुरक्षा कारणों से बीच में रोक दिया गया था। उस समय पंजाब ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बनाए थे।

पॉइंट्स टेबल में गुजरात टॉप पर

IPL के सस्पेंड होने तक लीग स्टेज के 57 मैच हो चुके थे, जबकि 58वां मैच बीच में रोक दिया गया। इस स्टेज तक गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों के पास 16-16 अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से GT टेबल में पहले स्थान पर रही।

IPL 16 मई से फिर शुरू, फाइनल 30 मई को?

BCCI के एक अधिकारी ने ANI को बताया कि “लीग के बचे हुए मैच अगले हफ्ते से शुरू होंगे और चार अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। लीग की पुनर्शुरुआत बेंगलुरु और लखनऊ के मैच से हो सकती है।”

PTI के सूत्रों के अनुसार, फाइनल मैच अब कोलकाता के बजाय किसी अन्य स्टेडियम में हो सकता है। पहले प्लेऑफ और फाइनल हैदराबाद और कोलकाता में आयोजित होने वाले थे, लेकिन नए शेड्यूल में बदलाव संभव है।

GT: IPL 2025 की टॉप दावेदार

गुजरात टाइटंस इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है। उनके तीन बल्लेबाज शुभमन गिल (508 रन), साई सुदर्शन (509 रन) और जोस बटलर (500 रन) ऑरेंज कैप की रेस में हैं, जबकि गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (20 विकेट) पर्पल कैप धारक हैं। GT के अभी तीन मैच बाकी हैं, और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की रेस में अग्रणी है।