Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या इस बार बदलेगा इतिहास- टीम इंडिया फिर बांग्लादेश में करेगी धमाका

  • BCCI ने जारी किया बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल, वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में भिड़ंत तय
  • मीरपुर और चट्टोग्राम होंगे मुकाबलों के मेजबान, जानिए मैचों की तारीखें
  • क्या टीम इंडिया 11 साल बाद दोहराएगी जीत का इतिहास?

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे के दौरान टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 अप्रैल को इस दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी किया।

वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से, पहला मुकाबला मीरपुर में
वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त को मीरपुर में होगा। दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 23 अगस्त को चट्टोग्राम में आयोजित किया जाएगा।

टी-20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से
वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से होगी। पहला टी-20 मुकाबला भी चट्टोग्राम में ही खेला जाएगा। इसके बाद अन्य दो मैचों की तारीख और स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी।

भारत ने बांग्लादेश में आखिरी बार 2014 में जीती थी वनडे सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 5 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जो सभी बांग्लादेश में हुईं। इनमें से भारत ने 3 और बांग्लादेश ने 2 सीरीज अपने नाम की हैं। भारत ने आखिरी बार 2014 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीती थी। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक दो टी-20 सीरीज हुई हैं, जो दोनों भारत ने जीती हैं। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त हैं, जो 25 मई को समाप्त होगा। इसके बाद टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 4 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद ही टीम बांग्लादेश के लिए रवाना होगी।