Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

विंबलडन 2025: इगा स्वातेक और कार्लोस अल्काराज सेमीफाइनल में

  • इगा स्वातेक ने सीधे सेटों में सैमसनोवा को हराया
  • बेलिंडा बेनकिक ने वर्ल्ड नंबर-7 मीरा एंड्रीवा को हराया
  • मेंस सिंगल्स में अल्काराज ने नोरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

लंदन। विंबलडन 2025 के क्वार्टर फाइनल राउंड में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पोलैंड की इगा स्वातेक और स्पेन के डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं विमेंस सिंगल्स और मेंस डबल्स में कई टॉप रैंक खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

 इगा स्वातेक की दमदार जीत

वर्ल्ड नंबर-8 इगा स्वातेक ने रूस की ल्यूडमिला सैमसनोवा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्वातेक ने पूरे मुकाबले में सटीक सर्व और दमदार बेसलाइन स्ट्रोक्स के जरिए नियंत्रण बनाए रखा।

 बेलिंडा बेनकिक ने वर्ल्ड नंबर-7 को हराया

स्विट्जरलैंड की गैरवरीय बेलिंडा बेनकिक ने रूस की वर्ल्ड नंबर-7 मीरा एंड्रीवा को 7-6(7-3), 7-6(7-2) से हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह जीत बेनकिक के करियर की सबसे बड़ी ग्रास-कोर्ट जीतों में से एक मानी जा रही है।

 विमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल लाइन-अप

  • एरिना सबालेंका (वर्ल्ड नंबर-1) vs अमांडा एनिसिमोवा (USA)

  • इगा स्वातेक (पोलैंड) vs बेलिंडा बेनकिक (स्विट्जरलैंड)

 मेंस सिंगल्स में अल्काराज फिर चमके

डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया। अल्काराज पूरे मैच में अजेय नज़र आए और एक भी सेट नहीं गंवाया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा।

मेंस डबल्स में बड़ा उलटफेर

वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी हेनरी पैटर्न (ब्रिटेन) और हैरी हेलियोवारा (फिनलैंड) को ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की जोड़ी ने 6-4, 4-6, 7-6 (10-8) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस (वर्ल्ड नंबर-4) ने ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और जो सालिसबरी (वर्ल्ड नंबर-6) को 7-6(8-6), 7-6(7-3) से मात दी।