कर्नलगंज में धोखाधड़ी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार

कर्नलगंज। चेन्नई की स्विफ्ट मेल कम्युनिकेशन लिमिटेड कंपनी से धोखाधड़ी कर दो कारें हड़पने के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मो शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने कंपनी से करार तोड़ कर 89.59 लाख का नोटिस भेजा था।

करार और धोखाधड़ी का मामला

  • अगस्त 2018 में कंपनी और मो शाहिद व साथी सैयद मो अनवर के बीच ब्रॉडबैंड सेवाओं के विस्तार का करार हुआ।

  • कंपनी ने दो कारें दी, जिसकी किश्तें भी जमा करवाई गईं।

  • लगभग दो साल बाद, मो शाहिद ने बिना सूचना दिए करार तोड़ दिया और सितंबर 2022 में कंपनी को 89.59 लाख का नोटिस भेजा।

  • फरवरी 2025 में सिविल वाद निरस्त होने के बाद भी आरोपियों ने कारें वापस नहीं की।

पुलिस कार्रवाई

  • जुलाई 2025 में कंपनी के मैनेजर ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर कर्नलगंज थाने में शाहिद और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

  • थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने बताया कि जांच के बाद शाहिद को जेल भेज दिया गया

Related Posts

80 वर्षीय रिटायर्ड DGM के साथ ऑनलाइन ठगी

लखनऊ में UPPCL के रिटायर्ड DGM ओमप्रकाश नारायण मिश्रा के साथ ऑनलाइन ठगी हुई। ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर 47 लाख रुपए ठग लिए। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन…

Continue reading
लखनऊ में 500 लोगों ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए मानव शृंखला बनाई

लखनऊ। रविवार को हजरतगंज के मोती लॉन में करीब 500 लोगों ने आवारा कुत्तों के अधिकारों के लिए मानव शृंखला बनाई। छात्र, एनजीओ और पशु प्रेमियों ने तख्तियां और स्लोगन…

Continue reading