- आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान
- एक संदिग्ध शख्स ने सलमान के पास आने की कोशिश की
- सिक्योरिटी टीम ने तुरंत हरकत में आकर शख्स को रोका
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गुरुवार को आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे, जहां एक अप्रत्याशित घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद जब सलमान प्रीमियर स्थल से बाहर निकल रहे थे, तभी एक अनजान शख्स ने अचानक उनके करीब जाने की कोशिश की। हालांकि, एक्टर की सतर्क सिक्योरिटी टीम तुरंत हरकत में आई और उस शख्स को वहां से हटाकर सलमान के लिए रास्ता साफ किया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीला ब्लेजर पहने एक व्यक्ति को सीढ़ियों पर खड़े सलमान का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही सलमान दरवाजे के पास पहुंचते हैं, सिक्योरिटी टीम शख्स को एक तरफ हटा देती है। लेकिन सलमान के बाहर निकलते ही वह शख्स दोबारा आगे बढ़ता है और एक बार फिर पास आने की कोशिश करता है। इस पर सिक्योरिटी तुरंत अलर्ट हो जाती है और उसे पकड़कर दूर कर देती है।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सलमान ने स्थिति पर नज़र बनाए रखी और शांति से वहां से रवाना हो गए। उन्होंने स्क्रीनिंग में मौजूद आमिर खान के बेटे जुनैद से गले मिलते हुए प्रीमियर स्थल को छोड़ दिया।
सलमान को मिल चुकी हैं धमकियां, Y+ सुरक्षा में रहते हैं सुपरस्टार
बता दें कि सलमान खान को पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।
इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 24 घंटे 11 जवान तैनात रहते हैं, जिनमें कमांडो, PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) और दो एस्कॉर्ट गाड़ियां शामिल होती हैं।
सलमान की बुलेटप्रूफ SUV हर समय उनके साथ रहती है, और अप्रैल में उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना के बाद से सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है। उनकी अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ बनाया गया है और चारों ओर हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी लगाए गए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं घुसपैठ की कोशिशें
20 मई 2024 को एक 23 वर्षीय युवक जीतेंद्र कुमार, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में चोरी-छिपे घुसने की कोशिश की थी। इसके ठीक एक दिन पहले ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी सलमान के अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की थी। दोनों मामलों में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
सलमान की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और हालिया धमकियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को लेकर प्रशासन और उनके निजी बॉडीगार्ड्स काफी सतर्क हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि सुपरस्टार की सुरक्षा को लेकर तनिक भी लापरवाही नहीं बरती जा सकती।








