अंबेडकरनगर। पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को क्लीन एयर, ग्रीन एयर मैराथन का दूसरा चरण टांडा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रघुराजी देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया, जिसमें नगरवासियों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
हकीम क्लब चिंतौरा से हुई शुरुआत
मैराथन का शुभारंभ टांडा के हकीम क्लब चिंतौरा से पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
“यह मैराथन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है। इसका उद्देश्य समाज को स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है। लोगों की जागरूकता ही प्रदूषण नियंत्रण की सबसे बड़ी शक्ति है।”
उनके आह्वान के बाद बड़ी संख्या में युवाओं, बच्चों और महिलाओं ने दौड़ में भाग लिया। सुबह का माहौल जोश और ऊर्जा से भर गया।
…
सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी “पराली नहीं जलाएंगे – पर्यावरण बचाएंगे”, “स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवन” जैसे नारों के साथ दौड़े। नगर की गलियां इन नारों से गूंज उठीं। प्रतिभागियों ने शहरवासियों से अपील की कि वे पराली जलाने जैसी पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली गतिविधियों से दूर रहें और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
निर्धारित मार्ग पर पूरी हुई दौड़
मैराथन हकीम क्लब चिंतौरा से प्रारंभ होकर जुबेर चौराहा, अकबरपुर मार्ग, और बसखारी टांडा फ्लाईओवर होते हुए इनामीपुर के पास समाप्त हुई। पूरे मार्ग पर सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से उचित इंतजाम किए गए थे।






